शिव कला फाउंडेशन सोसाइटी जिस प्रकार चार दशकों से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है:विपुल अग्रवाल
हरिद्वार। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने स्थापना दिवस पर शिव कला स्कूल को आवश्यक कुर्सी और मेज दान कर शिक्षा और अशिक्षा के समाप्ति को मिटाने का संकल्प दिखाया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना 1908 में हुई थी। शिव कला स्कूल ने 1988 से छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है।
बैंक ऑफ बडौदा के वीके सिंह ने कहा कि यह पहल हमारे समाजिक जिम्मेदारी का पालन करने का हिस्सा है। हमें गर्व है कि हम इस तरह से शिव कला स्कूल के बच्चों की शिक्षा में मदद कर पा रहे हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट विपुल अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिव कला फाउंडेशन सोसाइटी जिस प्रकार चार दशकों से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है आगे भी अनेक वित्तीय संस्थाएं इनकी मदद को आगे आती रहेगी। ऐसी उनको उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है।
ज्वालापुर के अम्बेडकर नगर स्थित शिव कला स्कूल ने चार दशकों से छात्रों की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्कूल के समर्पित शिक्षक और कर्मचारी अपने छात्रों को शिक्षा और कौशल प्रदान करने में निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
इस अवसर पर वीके सिंह, राकेश कुमार, संकेत सिंह, अनुज कुमार, पंडित सिद्धार्थ, सनी, मोहित, राहुल, सुमित भार्गवा, मधु, नितिका, कनिका, मंजू, दीपमाला आदि उपस्थित रहे।