हरिद्वार में आज उस वक्त अजब गजब नजारा दिखाई दिया जब गंगा की धारा में कई गाड़ियां बहने लगी। मानसून की पहली बारिश में बरसाती नदी में अचानक पानी आ जाने से वहां खड़ी गाड़ियां पानी के साथ बहने लगी और हर की पैड़ी तक पहुंच गईं। प्रत्यक्ष दर्शियो के मुताबिक करीब कुल 8 से 10 गाड़ियां पानी में बही हैं। इनमें से ज्यादा तर गाड़ियां खड़खड़ी श्मशान घाट के पास सूखी नदी में खड़ी हुई थी और लोग इन गाड़ियों से अंतिम संस्कार में शामिल होने आए हुए थे।
शनिवार को दोपहर के वक्त अचानक तेज बारिश हो गई और गाड़ियां कागज की नाव की तरह बहने लगी। गाड़ियों को बहते देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। इनमें से कुछ गाड़ियां खड़खड़ी श्मशान घाट के सामने रुक गई। जबकि कुछ गाड़ियां हर की पैड़ी को पार करते हुए डाम कोठी बैराज के पास जाकर अटक गई।
डेढ़ शाम तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पानी में फांसी गाड़ियों को निकालने में जुटी रही।