हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है इसी के साथ बीजेपी जल्द ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में विभिन्न प्रकार के नाम चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी के साथ उत्तराखंड से भी आवाज उठ रही है कि इस बार भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड से होना चाहिए। जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ दलित नेता मनोज गौतम ने आवाज उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए। मनोज गौतम का कहना है कि डॉ निशंक एक सीनियर नेता है और मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री रहे हैं इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में डॉ निशंक ने भारत की जनता को नई शिक्षा नीति देने का कार्य किया है ऐसे सीनियर नेता को भाजपा को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुनना चाहिए।
Related Articles
Check Also
Close