हरिद्वार में गंगा दशहरा के स्नान को लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए की गई सभी व्यवस्थाएं आज ध्वस्त हो गई हैं। हरिद्वार में हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक के सभी मार्गों पर जाम ही जाम नजर आया।
यहां नेशनल हाईवे पर हर की पैड़ी से दिल्ली की ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा दिखाई दिया। जिसमें वाहन रेंगते हुए नजर आए। बाहर से आए यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को कई घंटे जाम का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मरीजों को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस तक तो रास्ता नहीं मिल पाया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हूटर बजा रही एंबुलेंस को बमुश्किल रास्ता दिलवाया लेकिन रात मिलने पर भी कई घंटे के बाद एंबुलेंस सिंहद्वार से आगे निकल पाई।
उधर टेंपरेचर हाई होने के कारण लोग गर्मी से बिलबिला उठे। हरिद्वार के मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए नजर आए। जिसके बाद बेतहाशा भीड़ और ट्रैफिक कंट्रोल भगवान भरोसे हो गया। बाहर से आने वाले लोगों और स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिद्वार में उन्होंने पहले कभी किसी स्नान पर्व पर ऐसा जाम नहीं देखा गया है। इस बार तो उन्हें हरिद्वार जाकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तपती धूप में खड़े रहकर वाहन चालकों ने आगे निकलने का इंतजार किया। हालांकि दोपहर को हरिद्वार के पुलिस कप्तान को खुद कमान संभालती पड़ी और उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जाम खुलवाने का प्रयास किया।