अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

चारधाम यात्रा पंचीकरण केंद्र पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने शुरू किया लंगर,बांटे भोजन के पैकेट,पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र ऋषिकुल मैदान में मुख्यमंत्री के निर्देश पर संतों के सहयोग से आज नई शुरुआत की गई है , पंजीकरण करवाने आने वाले श्रद्धालुयों को खाने पीने की परेशानी न हो इसको लेकर श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और निरंजनी अखाड़े के सहयोग से खाने की व्यवस्था की है ,ट्रस्ट की और से अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज और महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद महाराज और एडीएम के एल शाह और एसडीएम अजय वीर सिंह ने फीता काटकर इस व्यवस्था की शुरुआत की है।

आज करीब 4 हजार पैकेटों का वितरण यात्रियों में किया गया और यह व्यवस्था निरंतर जाती रहेगी ,इसके अलावा पंजीकरण केंद्र में 10 कूलर की व्यवस्था की गई है सात ही हरिद्वार केंद्र का स्लॉट बढ़ाकर 4 हजार प्रति धाम कर दिया गया गए जिससे अब यात्रियों को होने वाली परेशानी समाप्त हो जाएगी,आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया था और यह व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे ।



अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी महाराज का कहना है कि जब भी हमारी आवश्यकता होती है तब ही मनसा देवी ट्रस्ट सामने आता है हमने देखा कि यहां यात्री बहुत बड़ी संख्या में है दूर से आये हुए है हमने यह उचित समझा कि हम अपनी ओर से मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से हम सेवा में लग जाए और आज हमने सेवा शुरू की है, आज हमने लंगर की सेवा शुरू की है और निश्चित किया है जब तक पंजीकरण में भीड़ रहेगी तब तक मनसा देवी मंदिर की ओर से लंगर चलता रहेगा, जो आज की संख्या है आज की संख्या हमारे 4000 लोगों की है जैसे-जैसे संख्या बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे हमारा लंगर होता जाएगा, जितने भी लोग आएंगे जो यहां ऋषिकुल पहुंचेंगे उनके लिए भोजन व्यवस्था अपने जिम्मेदारी पर की है पंजीकरण में जो भोजन व्यवस्था हमारी ओर से है सभी यात्रियों को प्रोवाइड की जाएगी, हमने 11 बजे से यह लंगर शुरू है शाम तक लंगर चलेगा जैसे-जैसे यात्री आएंगे लंगर चलता रहेगा।

एसडीएम अजय वीर सिंह का कहना है कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री महोदय ने यहां पर जब दौरा किया था तो यहां पर उन्होंने तीन सकरात्मक बदलाव करने के लिए बोला था इसमें से एक बदलाव तो यही था कि जो लोग यहां पर फंसे हुए लाइन में लगातार  खड़े रहने के कारण उनके जल पानी की कोई व्यवस्था नहीं है उसके लिए भोजन आदि की व्यवस्था करने के लिए बोला था हमने अपनी तरफ से अखाड़े और संतों से सहायता के लिए निवेदन किया गया था जिसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज के सहयोग से यह शुरू हुआ है ,इसमें गंगा सभा की तरफ से भी आश्वासन दिया गया है कि वह अभी इसमें सहयोग करेंगे ,हमारा प्रयास तो यही है कि जो शुरुआत की गई है वह लगातार चले, हमारा प्रयास है कि किसी भी यात्री को यहां पर रजिस्ट्रेशन के पूरी प्रक्रिया के दौरान कोई समस्या न रहे, भूख और प्यास के लिए क्योंकि गर्मी भी बहुत ज्यादा है, हमारी तरफ से यह प्रयास रहेगा कि यह व्यवस्था लगातार चलती रहे, सीएम साहब ने दो और निर्देश दिए थे कि यहां पर कूलर बढ़ाने के लिए कहा था तो आज यहां पर 10 कूलर और बढ़ाये गए हैं क्योंकि गर्मी बहुत है इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के स्लॉट बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा  प्रार्थना की गई थी, सर आए थे उस दिन से 2000 का स्लॉट कर दिया गया था और आज बढ़ाकर 4000 का स्लॉट हो चुका है उम्मीद है कि इसको लेकर पंजीकरण में जो समस्या लोगों को आ रही थी अब वह नहीं रहेगी। सीओ सिटी जूही मनराल,मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button