हरिद्वार, 27 मई। हरिद्वार लक्जरी कोच वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चारधाम यात्रा को सुचारू रूप प्रदान करने के लिए सुझाव दिए हैं। संयुक्त मोर्चा में शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर,हरमोहन सिंह बंटी भाटिया, महेश गौड़, उमेश पालीवाल, संजय शर्मा, बलबीर सिंह,राहुल शर्मा आदि ने सुझाव देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रीयों को पंजीकरण कराने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में यात्री चारधाम यात्रा किए बिना ही वापस लौट रहे हैं। जिससे अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि आॅनलाइ्र्रन रजिस्ट्रेशन कर यात्रा पर आ रहे यात्रीयों का रजिस्ट्रेशन सत्यापन किए जाने की व्यवस्था की जाए। रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी जो यात्री यात्रा करने नहीं आ पाए हैं। उनका रजिस्ट्रेशन जरूरतमंद अन्य यात्रीयों को देने की व्यवस्था भी लागू की जाए। ग्रामीण इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं को आॅनलाइ्रन रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी नहीं होती है। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए आफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि यात्री हित में प्रशासन को सभी सहयोग देने के लिए तैयार हैं।