
============
हरिद्वार। पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान में दिनांक *03.03.2022 को थाना कलियर टीम के उप नि 0आमिर खान मय हमराह के द्वारा कलियर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चैकिंग के दौरान चोधरी भट्टा के पास बेडपुर कलियर से मेहताब पुत्र दिलशाद निवास बेडपुर कलियर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त के कब्जे से 4.0 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । उपरोक्त बरामदगी व अभि 0 की गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिरान कलियर पर अभि मेहताब पुत्र दिलशाद उपरोक्त के विरुद्ध मु०अ० सं० 136/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
मेहताब पुत्र दिलशाद निवासी बेडपुर पिरान कलियर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार
बरामदगी
अभि0मेहताब पुत्र दिलशाद उपरोक्त के कब्जे 4.0 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना ।
पुलिस टीम थाना पिरान कलियर
- उ 0 नि 0आमिर खान
2.का0 129 सोनू कुमार
3.का 251 मोहर सिंह
4 का 1580राहुल नेगी