तीर्थ पुरोहित के बेटी बेटा ने परीक्षा पास कर बढ़ाया मान
श्रेया शर्मा डॉक्टर बनकर करना चाहती है सेवा
हरिद्वार। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंकों के साथ परीक्षा पास कर परचम लहराया है। कनखल निवासी तीर्थ पुरोहित के बेटा बेटी ने भी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा बेहतर अंकों के साथ पास कर परिवार का नाम रोशन किया है।
कनखल लाटोवाली निवासी तीर्थ पुरोहित दिनेश शर्मा की पुत्री श्रिया शर्मा ने इंटरमीडिएट में 81 प्रतिशत अंक लाकर परीक्षा पास की है। जबकि पुत्र रुद्र शर्मा ने हाईस्कूल में 89 फीसदी अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की। दोनों होनहार छात्र छात्रा डीएवी स्कूल जगजीतपुर में पढ़ते हैं। अब श्रेया शर्मा आगे की तैयारी करेंगी। उन्होंने बताया कि वह चिकित्सक बनकर जरूरतमंद और गरीब लोगों की सेवा करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता दिनेश शर्मा और माता स्नेहा शर्मा का सपना साकार करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ अपनी आगे की पढ़ाई कर चिकित्सक बनने का मुकाम हासिल करेंगी।