हरिद्वार।डी ए वी पब्लिक स्कूल कनखल मे पड़ने वाले ऋषिकुल नई बस्ती के निश्चय सहगल ने 94% अंक प्राप्त कर किया हरिद्वार का नाम रोशन, आस पास के लोगों का बधाई देने वालों का तांता लगा ।वही परिजन ने खुशी में लोगो को मिठाईयां बांटी।
भविष्य में आईएएस बनना चाहते हैं निश्चल सहगल।