अमर लाल शदाणी
हरिद्वार। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शदाणी दरबार तीर्थ के सातवें पीठाधीश्वर सतगुरु संत राजाराम साहिब का 64वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। हरिद्वार के भूपतवाला स्थित शदाणी दरबार मंदिर में देश के कोने-कोने श्रद्धालु पहुंचेंगे। विशेष कर वेदभूमि सिंध पाकिस्तान से 223 हिंदू श्रद्धालु भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। शदाणी दरबार तीर्थ के वर्तमान पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर लाल के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित होगा।
शदाणी सेवा मंडल के अध्यक्ष अधिवक्ता उदय शादनी ने बताया कि
शनिवार को दोपहर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सिंध से आए जत्थे का भव्य स्वागत किया जाएगा। दोपहर को जत्थे का शदाणी भक्त निवास में उनका आगमन होगा। शाम छह बजे सभी श्रद्धालु भारतमाता मंदिर के दर्शन करेंगे और तत्पश्चात रामायण पाठ और भव्य आरती भी की जाएगी।
रविवार सुबह योगासन के बाद हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि विसर्जन किया जाएगा। हर की पौड़ी पर हवन यज्ञ, गंगा पूजन और स्नान के बाद शाम को शांति कुंज गायत्री परिवार में धार्मिक गोष्ठी का आयोजन होगा। रात को प्रसिद्ध कथाकार हेमलता शास्त्री का प्रवचन भी किया जाएगा।
सोमवार सुबह संत शदाणी घाट पर पिंड एवं पितृ पूजा कार्यक्रम, दोपहर को शदाणी मंदिर में विशिष्ट संत का आगमन एवं प्रवचन और शाम को हर की पौड़ी पर सिंधु गंगा का मिलन व जत्थे का स्वागत होने के बाद गंगा आरती की जायेगी। रात को फिर से प्रसिद्ध कथाकार हेमलता शास्त्री का प्रवचन होगा। मंगलवार को कनखल एवं हरिद्वार मंदिरों के दर्शन करने के बाद जत्था तीन द्वारा अमृतसर हेतु प्रस्थान करेगा।