उत्तराखंड बोर्ड परिणाम घोषित होने पर हरिद्वार के कनखल स्थित श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज, सतीकुंड का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर अशोक शास्त्री और प्रधानाचार्य रेखा पुरोहित ने सभी छात्राओं को बधाई शुभकामनाए दी।
मानविकी वर्ग इंटर की कु0 आरजू ने 92.4 ,नेहा कनवाल 91.4,और मुस्कान ने 89.2प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 97.6 प्रतिशत रहा हाईस्कूल की कु0 श्वेता बोरा ने 93.4, कु. यशिका 89.2 और कु.साक्षी अरोड़ा ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम अपने समकक्ष विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ रहा है।