प्रयागराज संगम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया गंगा पूजन, अधिकारी भी रहे मौजूद


यूपी/प्रयागराज। प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज और महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज सहित अन्य पदाधिकारियों ने गंगा पूजन किया।


संगम में पूजन में निर्मल पंचायती अखाडे के महंत प्रेम सिंह, जूना अखाड़ा के सैक्रेटरी श्रीमहन्त मोहन भारती, सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी, सैक्रेटरी श्रीमहन्त शैलेद्र गिरि, निरंजनी अखाडे श्रीमहन्त ओमंकार गिरि के साथ कुम्भ मेला 2025 बहुत भव्य एवं दिव्य हो इस निमित्त के साथ उत्तर प्रदेश कुम्भ मेला प्रधिकरण के अधिकारियों के साथ मां गंगा जमुना सरस्वती त्रिवेणी संगम का पूजन करके स्नान किया। अक्षय वट वृक्ष के दर्शन किये। वेणी माधव एवं अलोपी माता के दर्शन करने के साथ ही तीर्थराज प्रयाग में अन्य देवी देवताओं के दर्शन पूजन किये। संगम सहित अन्य स्थानो पर पूजन दर्शन किए।
