*थाना कलियर*
*बवाल करना पड़ा भारी, खाकी ने सिखाई मर्यादा*
दिनांक 19.04.24 को ग्राम कोटा मुरादनगर थाना कलियर में आपस में वाहनों को रास्ता देने के संबंध में दोनों पक्षों के विवाद हुआ जिसकी सूचना थाने को प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु उपरोक्त दोनों मरने मारने पर उतारू रहे। संज्ञेय अपराध रोकने के लिए पांच जन को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी हिरासत में लिया गया। न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*विवरण आरोपित-*
पार्टी 1
01 नदीम पुत्र समीम
02. आस मोहम्मद पुत्र समीम
03. साहिल पुत्र मुस्तकीम समस्त निवासी ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
पार्टी 2
01. गुलजार पुत्र नूर हसन
02. नसीम पुत्र बशीर निवासी गण ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
01. Si विनोद कुमार गोला
02. Hc भीम
03. का0 अजय काला