उत्तराखंडशिक्षाहरिद्वार

रामानंद इंस्टीटयूट में जगाई जल सरंक्षण की अलख

  • एनआईएच की ओर से कार्यशाला का आयोजन

  • हरिद्वार: रामानंद इंस्टीटयूट ऑफ़ फार्मेसी मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को एनआईएच के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एनआईएच के नोडल अफसर डा. एलएन ठुकराल ने जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों को जल संरक्षण पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई। इंस्टीटयूट के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने जल सरंक्षण की दिशा में कार्यशाला को महत्वपूर्ण बताया।
    संस्थान के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षित करने की शपथ दिलाई और जल सरंक्षण के लिए छात्रों को प्रेरित किया। एनआईएच की टीम ने छात्रों को पर्यावरण और जल संरक्षण पर पुस्तकें वितरित की। संस्थान में पीपल और जामुन के वृक्ष लगाए गए हैं, जो काफी मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। डा. मयंक गुप्ता और सूरज राजपूत ने पर्यावरण से जुड़ी हुई समस्याओं पर प्रकाश डाला और छात्रों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया। इसके पहले शिल्पा गिरी और प्रियंका वशिष्ठ ने टीम की आगवानी की। कार्यक्रम का संचालन मनुज उनियाल और कुसुमलता ने किया। कार्यक्रम के संचालन में हिमांशु सद्पुरी, आसिफ, अंकित करनवाल, श्वेता, कोमल, सुदीप रावत और मनोज बंसल ने योगदान दिया। निखिल तोमर, बॉबी चौहान, विशेष कुमार, अजय सैनी, अमित राठौर, वैष्णवी शर्मा,
    पूजा, अजय सैनी, दिव्यांश सिंह, कौशल कश्यप, प्रियांशु चौहान, केशव सिंह, साहिल अंसारी, सोहन, सौरभ सिंह, चिराग यादव, गन्धर्व चौहान, गौरव नेगी, नीरज शर्मा, विपिन, शैलेन्द्र रावत, अखिलेश पासवान, गौरव, शशांक, दिव्या, कनक, नईम, हिमांशु, अनुराग, विशाल, तुषार, सार्थक, रितेश, राजकुमार, नौशाद, मुकुल, मनीषा, शिवम, सुमित
    मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button