रामानंद इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट ज्वालापुर के 6 छात्रों को
क्षेत्र की नामचीन ऑटोमोबाइल कंपनी सुब्रोस प्राइवेट लिमिटेड नोएडा ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित किया है। प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और निदेशक वैभव शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंस्टीट्यूट के प्लेसमेंट ऑफिसर आर ऐ शर्मा ने बताया कि कंपनी ने पहले चरण में आनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया l जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। पॉलीटेक्निक इलेक्ट्रिकल ब्रांच से भानु, अमान, ओमकार शर्मा, सौरभ सिंह एवं केशव और मैकेनिकल ब्रांच से सुमित का चयन अभियंता ट्रेनी के पद पर हुआ।
निदेशक वैभव शर्मा ने कहा,”हमें खुशी है कि एक बार फिर देश की शीर्ष कंपनियों ने हमारे छात्रों पर अपना विश्वास जताया है। हमारे छात्रों द्वारा की गई कड़ी मेहनत और संस्थान द्वारा प्रदान की गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इन प्लेसमेंट परिणामों में परिलक्षित होती है। आने वाले वर्षों में हम उद्योग के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हम सामाजिक रूप से जागरूक जिम्मेदार छात्र तैयार करते रहें जो इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में मदद करें।
कंपनी के एच आर मैनेजर अखिलेश राय , संचालन मैनेजर श्री पी एस पठानिया , एवं अभियंता शशांक सिंह ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट अफसर आरए शर्मा, सूरज राजपूत, अंकित कटारिया, विश्वजीत, रक्षिता, प्रियंका, तरन्नुम एवं -हिमांशु सतपुरी आदि मौजूद रहे।