

हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।
गुरुवार को राज्य में कोरोना के 6251 नए केस सामने आए। जबकि कोरोना के कारण 85 लोगों की जान चली गई। देहरादून में जहां 2207 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं हरिद्वार में 1163 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं हरिद्वार में कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने चौराहों व अन्य स्थानों पर मुस्तेद होकर आने जाने वाले वाले लोगों से पूछताछ करती रही। बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करती रही।