*एसएसपी की मॉनिटरिंग का दिख रहा असर*
*आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस का चेकिंग अभियान जारी*
*चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस ने लाखों की नगदी की बरामद*
*कैश धारकों से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कैश जब्त*
Haridwar news आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत धन बल का इस्तेमाल रोकने व आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से पालन कराने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा समय समय पर निर्देशित किया जाता रहा है।
जिसके अनुपालन में जनपद स्तर पर युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चला कर हरिद्वार पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में लक्सर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टाडा भागमल तिराहे से एक व्यक्ति मोनू कुमार को बिना वैध दस्तावेज 1 लाख रुपए ले जाने व संतोषजनक उत्तर न देने पर एक लाख रुपये नगद कैश जब्त किया गया। साथ ही एक व्यक्ति उदित पुत्र दल निवासी बहादराबाद हरिद्वार के पास से एक लाख रुपये नगद कैश बिना वैध दस्तावेज व संतोषजनक जबाब ने देने पर जब्त किया गया।
उक्त दोनों व्यक्तियों को उपरोक्त बरामद नगद कैश के सम्बन्ध में स्वंय का जबाब/बैध दस्तावेज सम्बन्धित के समक्ष पेश करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके से रवाना किया गया।
*व्यक्ति जिनके कब्जे से नगद कैश बरामद किया गया*
1- मोनू कुमार S/O मांगे राम R/O पंडित पुरी पोस्ट रायसी को0 लक्सर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
2- उदित पुत्र दल नि0 बहादराबाद हरिद्वार
*बरामद कैश*
200000/- रुपयें (दोनों से 1-1 लाख रुपये)
*पुलिस टीम*
कोतवाली लक्सर