आगामी होली पर्व व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी ने बैठक कर दिए दिशा निर्देश
*आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर किया मंथन*
*लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही की थानेवार की समीक्षा*
आगामी होली पर्व व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा आज देर सांय सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्री डोबाल द्वारा आगामी होली पर्व / रमजान के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित करने के साथ साथ चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधिक प्रवृति के लोगों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारों को समझ कर काम करेंगे किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए समय रहते हुए आपसी समन्वय बनाकर हर चुनौती का सामना करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होगीl