उत्तराखंडहरिद्वार

एसएमजेएन पीजी कॉलेज के एनएसएस शिविर का हुआ समापन



हरिद्वार।एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई का सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लक्ष्य गति की प्रस्तुतियों के साथ सफल समापन हुआ। सांयकालीन समापन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल द्वारा शिविर क्षेत्र सीतापुर, ज्वालापुर में किए गए सात दिनों तक चलने वाले स्वच्छता अभियान, साक्षरता मिशन, महिला सशक्तिकरण, मजबूत लोकतन्त्र एवं पर्यावरणीय विषयों पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सर्वेक्षण क्षेत्र सीतापुर में किए गए सामाजिक आर्थिक तथ्यों के एकागिकरण की आख्यां पढ़ी गई।


राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिवस के प्रथम सत्र में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन के शीर्षक आदर्श लोकतन्त्र, कन्या भू्रण हत्या एवं पर्यावरण संरक्षण अलग-अलग समूहों को दिए गए जिसमें प्रथम स्थान पर कु. शालिनि, द्वितीय स्थान पर कु. चंचल, तृतीय स्थान पर कु. खुशबू भारद्वाज विजेता रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता के पश्चात् समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने छात्राओं को उनके कम संसाधनों में जीवन यापन करना एवं राष्ट्र सेवा करने की प्रशंसा की साथ ही छात्राओं को राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न प्रतियोंगिताओ में विजेताओं को पुरस्कार वितरण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन ही एक मात्र ऐसा जीवन है जिसमें राष्ट्र सेवा करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अपने भविष्य के लिए बेहतर चयन किया जा सकता है। क्योंकि अनेक कौशल से  छात्र बनकर ही जुड़ा जा सकता है। प्राचार्य ने अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल, कु. शाहिन, कु. योगेश्वरी, श्री हरिद्वारी चैहान, श्री राजीव चैहान शिविर स्थल श्री पृथ्वीराज चैहान धर्मशाला सीतापुर के संस्थापक उपस्थित थे। स्वयं सेविकाओं में प्रीति, कशिश, डोली, दीपांशी, शालिनी, तन्नुपाल, ईशा, खुशबू, निधि, श्वेता, ममता, मुस्कान, निशि, मुस्कान ठाकुर, सलोनी, खुशी ठाकुर, आकाँक्षा पाल आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button