हरिद्वार
हरिद्वार में लगा वीकेंड कर्फ्यू, बाजार रहे बंद


हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेशभर में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया धर्मनगरी हरिद्वार में भी कर्फ्यू लगाया गया।

जिसका असर हरिद्वार में देखने को मिला।
नाईट कर्फ्यू के बाद रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया। ज्वालापुर समेत कई इलाकों के बाजार पूरी तरह बंद रहे।

जबकि हरिद्वार के यात्री बाहुल्य क्षेत्रों में खानपीन की कुछ दुकानें खुली रहीं। जबकि बसों का संचालन भी होता रहा। हरिद्वार में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक हल्की छूट दी गई थी। कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त दिखी।

वाहनों पर घूम रहे लोगों को पूछताछ करती नजर आई। बिना मास्क और हेलमेट के चल रहे लोगों को रोककर चालान काटे गए। वही हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर लोग स्नान करने भी पहुंचे।