हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव मैदान में उतारने से संत समाज में खुशी की लहर
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज और महामंत्री श्री महंत हरि गिरि महाराज ने दी बधाई,चुनाव में विजयी होने कामना की
हरिद्वार: हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव मैदान में उतारने से संत समाज व अखाड़ों में हर्ष की लहर है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने प्रत्याशी के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई दी और चुनाव में विजयी होने की कामना की।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की फोन पर हुई वार्ता हुई। जिसमें श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को संत समाज और अखाड़ा परिषद हर तरह से सहयोग करेगा और भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 सीट से पार होगा और ऐतिहासिक विजय होगी। श्रीमहंत ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत एक कुशल राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार व प्रखर प्रशासक के रूप में अत्यंत प्रभावशाली साबित हुए हैं।
संत समाज और अखाड़ों के प्रति उनकी निष्ठा व संवेदनशीलता उन्हें एक विशिष्ट आयाम प्रदान करती है। उन्होंने कहा 2021 के महाकुंभ पर्व को कोरोना जैसी भयंकर महामारी के बावजूद जिस कुशलता से पूर्व सीएम रावत ने सफल कराया, यह उनके कार्य कुशलता व दक्ष प्रबंधन का जीता जागता उदाहरण है। कहा कि पूर्व सीएम रावत के मुख्यमंत्री के काल में पूरे उत्तराखंड में समग्र विकास की धारा बही है। इसी धारा को निरंतर गतिमान करते हुए एक सांसद के रूप में भी वह नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।