उत्तराखंडराजनीतीहरिद्वार

भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने आगामी 1 से 3 मार्च तक प्रत्येक बूथ पर चलाये जाने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान के निमित्त योजना रचना बनाई

Haridwar news जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 1 से 3 मार्च तक प्रत्येक बूथ पर चलाये जाने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान के निमित्त योजना रचना बनाई। भाजपा कार्यकर्ता बूथ पर जाकर प्रत्येक लाभार्थी से संपर्क कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों के साथ संपर्क करेंगे।


लाभार्थी संपर्क अभियान की लोकसभा से संयोजक अन्नु कक्कड़ ने बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी 1 मार्च से 3 मार्च तक आवंटित बूथ पर जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से प्रत्यक्ष संपर्क कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना पत्र देकर उनका सरकार के प्रति फीडबैक भी लेंगे


लोकसभा संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा में लगभग 2 लाख लाभार्थियों से 10 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता सीधा-सीधा संपर्क करेंगे।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को गंभीरता से लेकर पूरा करने का काम करेंगे एवं इस अभियान के माध्यम से पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ाने का काम करेंगे ताकि आगामी लोकसभा चुनाव मे पहले से अधिक अंतर के साथ जीत सुनिश्चित हो।
इस अभियान के जिला संयोजक मोहित वर्मा ने बताया कि पार्टी के सभी जन प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पदाधिकारी निम्नवत जाकर अपने अपने आवंटित बूथ पर कार्य करेंगे।
जिसमें हरिद्वार विधायक मदन कौशिक बूथ संख्या 128, रानीपुर विधायक आदेश चौहान बूथ संख्या 142, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बूथ संख्या 95, पूर्व विधायक संजय गुप्ता बूथ संख्या 62, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ बूथ संख्या 42, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्सर अमरीश गर्ग बूथ संख्या 30, पूर्व अध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा बूथ संख्या 94, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल बूथ संख्या 93, लोकसभा संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान बूथ संख्या 01, लोकसभा सहसंयोजक लाभार्थी संपर्क अभियान अनु कक्कड़ बूथ संख्या 168, पूर्व मेयर मनोज गर्ग बूथ संख्या 142 पर लाभार्थियों से संपर्क करेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला आईटी प्रमुख सचिन निश्चित उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button