निरंजनी अखाड़े के श्री महंत दर्शन भारती महाराज हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार के मायापुर स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज से सप्रेम भेंट की।
इस दौरान श्री महंत दर्शन भारती ने कहा कि अपनी बहन बेटियों की रक्षा, पहाड़ से पलायन को रोकने, सीमाओं की सुरक्षा और संस्कृति को बचाने के लिए ही पृथक उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ था। लेकिन राज्य बनने के बाद लगता है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की उत्तराखंड में विशेष वर्ग को बढ़ावा दिया। पिछले कुछ सालों इनकी संख्या बढ़ है। वर्तमान में यूपी में 18 प्रतिशत वोटर बढ़े वही प्रदेश में 39% वोटर बढ़ चुके हैं।
दर्शन भारती ने कहा कि हमें अपनी सनातन संस्कृति स्वयं बचानी पड़ेगी।
उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि उत्तराखंड में सनातन संस्कृति को बचाना है तो शीघ्र भू कानून लाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य सनातन संस्कृति का उद्गम केंद्र है। वो उत्तराखंड के मुस्लिम समाज से उतना ही स्नेह करते जितना सनातनियों से। लेकिन वो जिहादियों का विरोध करते है। जो बाहर से जिहादी लोग यहां बस गए हैं वो अब यहां की आबो हवा खराब करने का काम कर रहे हैं। उत्तराखंड को लव जिहाद और लैंड जिहाद से बचाना होगा। यह सब सारी साजिश अंतरराष्ट्रीय स्तर की है अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत हिंदू धर्म के उद्गम स्थलों को जिहादी मानसिकता के लोग अपवित्र करना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिहादियों के खिलाफ युद्ध स्तर की लड़ाई लड़ी जाएगी देवभूमि को कम से कम सनातन धर्म को विश्व के लोगों की आस्था के लिए बचा कर रखना है
हिंदू राष्ट्र देवभूमि से ही बनेगा और सभी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। इससे सभी का समान अधिकार रहेगा चाहे वह किसी धर्म से क्यों ना हो।जिहादियों को रोकने के लिए जिहादी बनना पड़ेगा और उसी भाषा में जवाब देना होगा।