: ज्वालापुर में हुआ आयोजन, फातिहाख्वानी कर मांगी अमन चैन की दुआएं
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित मोहल्ला मैदानियान में शेर-ए-खुदा हजरत अली अ.स. की यौमे विलादत अकीदत और खुलूस के साथ मनाई गई। फातिहाख्वानी कर मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। देर रात तक चली महफिल में हजरत अली की शान में मनकबत व कलाम पेश किए गए। इससे पहले लंगर वितरित किया गया।
बुधवार की रात हजरत अली अ.स. की यौमे विलादत पर हुए कार्यक्रम में फातिहाख्वानी कर सभी को लंगर तकसीम किया गया। फरमान साबरी ने मुल्क में खुशहाली, अमन-चैन की दुआ कराई। शमशाद उर्फ गाम्मा, सलीमुद्दीन, हाफिज शाहनवाज अंसारी, हाफिज अब्दुल सुब्हान, शहजाद साबरी, जीशान अंसारी, इकराज अंसारी, समन अंसारी, समीर अंसारी, फहीम खान ने हजरत अली की शान में कलाम पेश किए। हाफिज शाहनवाज अंसारी और फरमान साबरी ने अकीदमंदों को ताकीद करते हुए बताया कि पहले इमाम हजरत अली की पैदाइश इस्लामिक कैलेंडर की तारीख 13 रजब को सऊदी अरब के प्रसिद्ध शहर मक्का में काबे के अंदर जुमे के दिन हुई थी।
बताया कि इमाम के बहुत से मशहूर लकब हैं। मोहम्मद साहब ने फरमाया है कि मैं इल्म का शहर हूं और अली उसका दरवाजा है। जिसको भी इल्म हासिल करना है, उसके दिल में अहलेबैत की मोहब्बत होनी चाहिए। मौला अली की हालाते जिंदगी और उनके नेक कामों से हर इंसान को हिदायत लेनी चाहिए। इस दौरान हाजी गुलजार अंसारी, प्रवेज खान, रईस अंसारी, मुंसिफ खान, वासिफ खान, फैजान अंसारी, सलमान अली अंसारी, जावेद खान, आरिफ खान, आमिर खान, फैसल खान, गुलफराज मलिक, हासिर अंसारी, मोईन खान, शमोईल अंसारी, साहब हुसैन अंसारी, मोहसीन, हसनैन आदि शामिल रहे।