Uncategorized
एक वेशभूषा में दिखेंगे मंदिर के पुजारी : तन्मय वशिष्ठ:देखे वीडियो

हरिद्वार। हरकी पैड़ी के सभी मंदिर भगवा और पीले के साथ ही सफेद रंग में रंगे रंगी नजर आएंगे। जिससे हर की पैड़ी की अलग ही भव्यता बनेगी। इसके साथ ही मंदिर के पुजारी भी एक ही वेशभूषा में दिखाई देंगे। इसके लिए श्री गंगा सभा ने कार्य शुरू कर दिया है।
श्री गंगा सभा के महामंत्री एडवोकेट तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि कुंभ मेले के तहत शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही अब हरकी पैड़ी के मंदिरों को भी भव्य रूप देने के लिए भगवा, पीला और सफेद रंग में रंगा जाएगा। इसके साथ ही मंदिरों के पुजारियों के लिए भी एक ही ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी की जा रही है। जिससे हरकी पैड़ी और मंदिरों का अलग ही भव्य रूप दिखाई देगा। सभी पुजारी एक ही वेशभूषा में नजर आएंगे।