हरिद्वार लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा कॉर्डिनेटर गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी 2022, ज़िलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, एआईसीसी, पीसीसी सहित महत्वपूर्ण नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर गंगा स्वरूप आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में बैठक कर चर्चा की ।
लोकसभा कोर्डिनेटर गणेश गोदियाल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकसभा हरिद्वार में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम बैठक बुलाई गई जिसमें संगठन स्तर पर लोकसभा चुनाव को मज़बूती से लड़ने पर चर्चा की गई साथ ही सभी ज़िला, ब्लॉक, मंडलम् एंव बूथ कमेटियों में सक्रिय लोगों को स्थान देकर संगठन को एक सप्ताह के भीतर बूथ स्तर पर कार्य करने को निर्देशित करने को कहा गया ।
सभी वक्ताओं ने एक सुर में लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का आवाह्न किया ।
कार्यक्रम में ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, राष्ट्रीय सचिव क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद, विधायक व ज़िलाध्यक्ष वीरेन्द्र जाती, विधायक रवि बहादुर, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ज़िलाध्यक्ष राजीव चौधरी, महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष रुड़की राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल, पीसीसी राजपाल खरोला, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला, विधायक प्रत्याशी राजवीर सिंह, विधायक प्रत्याशी गौरव चौधरी, प्रदीप चौधरी, मुरली मनोहर, विनय सारस्वत कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, महिला ज़िलाध्यक्ष परवादून अंशुल त्यागी, रुड़की महिला ज़िलाध्यक्ष उदय जैन, ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली, मीडिया प्रभारी हरिद्वार महेश प्रताप राणा, मक़सूद अहमद, सुरेंद्र रांगड़, श्री ललित भद्री ,श्री आदर्श सूद, रवीश भटीजा, शरद शर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र नेगी, विजयपाल रावत, रूप सिंह, नासिर परवेज़, वीरेन्द्र ठाकुर, आबाद अली, शकील सहित हरिद्वार लोकसभा के ब्लॉक अध्यक्ष मंडलम् अध्यक्ष एंव वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहे ।