haridwar news मण्डलायुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय एवं आई0जी0 गढ़वाल के0 एस नगन्याल ने बुधवार को रूड़की के बेलड़ा गांव पहुंचकर बेलड़ा गांव के एक युवक की विगत 11 जून को हुई मौत की जांच आदि प्रकरण के सम्बन्ध में ंपूरे गांव तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं पीड़ित परिवार तथा सभी पक्षों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सबके साथ न्याय होगा तथा इसकी जांच रिपोर्ट शासन को यथाशीघ्र प्रस्तुत कर दी जायेगी।
मण्डलायुक्त बेलड़ा गांव के निरीक्षण के पश्चात डामकोठी में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने डामकोठी में उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित सम्बन्धित पदाधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया।
haridwar news इस अवसर पर उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात एस0के0 सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार एवं रूड़की संदीप गोयल, शोभाराम प्रजापति सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।