गौरव सचदेवा
Haridwar।उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड जिला हरिद्वार द्वारा आज अपना वार्षिक लोहड़ी महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास और भव्य रूप से ज्वालापुर इंटर कॉलेज में मनाया। दिल्ली से आए हुए प्रसिद्ध भांगड़ा ग्रुप “आउट ऑफ कंट्रोल पंजाबी”और देसी हसलर लाइव ग्रुप की तरफ से मीका के भतीजे मानसिंह और गोरा सिंह ने लोगों को अपने पैरों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। जिला चैयरमैन प्रमोद पांधी और जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने कार्यक्रम में पधारे सभी परिवारों का भावभीना स्वागत किया और पंजाबी समाज के सबसे बड़े त्योहार लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
जिला महामंत्री प्रदीप कालरा और राम अरोड़ा के संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय और समस्त देशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप बत्रा ने कहा की लोहड़ी पंजाबी समाज का हर्ष और उल्लास वाला त्यौहार है किसी परिवार में नवदंपति और नवजात शिशु की पहली लोहड़ी अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जाती है। इसी प्रकार इस बार देश एक ऐतिहासिक परिवर्तन से गुजरने वाला है 500 साल के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने गर्भ गृह में पधारने वाले हैं इसलिए यह जनवरी माह अत्यंत विशेष है जहां 13 तारीख को देश लोहड़ी का त्योहार मनाएगा वहीं 22 जनवरी को देश में दीपावली जैसा त्यौहार होगा।
लोहड़ी मेले के मुख्य संयोजक विमल कुमार ने लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार द्वारा संचालित अनेक सामाजिक कार्यक्रमो की जानकारी भी साझा की । विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे देहरादून की माननीय विधायक श्रीमती सविता हरबंस कपूर और रुद्रपुर से पधारे विधायक श्री शिव अरोड़ा ने भी कार्यक्रम की भावभीनी सराहना करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार की एकता को पूरे प्रदेश के लिए नजीर बताया।
हरिद्वार के प्रख्यात शिक्षाविद् डॉक्टर सुनील बत्रा और डॉक्टर अनुपम जग्गा ने भी हरिद्वार के नागरिकों को नव वर्ष और लोहड़ी की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रसिद्ध समाजसेवी रेवत लाल और डॉक्टर अमन चावला ने भी लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित समुदाय से 22 जनवरी को अपने-अपने प्रतिष्ठानों और घरों के बाहर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के इस कार्यक्रम में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों का महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा पटका पहनाकर ,शाल ओड़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पधारने वाले विशेष अतिथियों में प्रमुख रूप से हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार विधायक मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महंत लोकेश दास महंत अरुण दास सरदार जगजीत सिंह शास्त्री, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पूर्व विधायक संजय गुप्ता पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, प्रथम महापौर मनोज गर्ग निवृत्तमान महापौर अनीता शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी शिवालिक नगर पालिका के निवृत्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर संजय पालीवाल गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामंत्री तनमय विशिष्ट हरिद्वार शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर तथा और भी अनेक शहर के गणमान्य उपस्थित थे।
इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से जगदीश लाल पाहवा करण मल्होत्रा अनिल कुमार कुमार अनिल अरोड़ा परमानंद पोपली सुरेश कोचर सुरेश गुलाटी संजय सहगल अनु कक्कड़ सुनील अरोड़ा किशोर अरोड़ा अमर कुमार विमलेश आहूजा अनिल खुराना एकता सूरी कामिनी सडाना मीनाक्षी छाबड़ा शालू आहूजा हिमानी मेहता रानी सहगल रेनू अरोरा नेहा मालिक हिना दुआ कंचन तनेजा मिनी पुरी रजनी वर्मा रेनू शर्मा अनिल पुरी परविंदर सिंह गिल सतीश भाटिया डॉक्टर संदीप कपूर राजू ओबरॉय देवेंद्र चावला गजेंद्र ओबेरॉय प्रवीण गाबा अक्षत कुमार अक्षय मल्होत्रा नागेश वर्मा हरविंदर सिंह उप्पल विकी तनेजा अनिल अरोड़ा हिमांशु चोपड़ा नारायण आहूजा जतिन हांडा अजय अरोड़ा रवि पाहवा भोला सहगल राजकुमार अरोड़ा कुंवर बाली गौरव अरोड़ा रिंकू खंडूजा मोहन मल्होत्रा संजय अरोड़ा महेंद्र अरोड़ा प्रमोद कुमार राजन मेहता राजीव बाठला गौरव सचदेवा दीपक टंडन सर्वजीत सिंह आदि प्रमुख रूप से थे।*