हरिद्वार, 4 जनवरी। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार एवं संस्था की महिला विंग की और से श्री महाराज अग्रसेन स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गीत गोविंद बेंकट हाॅल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश अग्रवाल, पराग गुप्ता, संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष विनीत अग्रवाल व अन्य अतिथीयों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले लोगों और समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही मेहंदी, निबंध, रंगोली, ड्राइंग, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रवाल व पराग गुप्ता ने कहा कि प्राचीन काल से ही समाज की भलाई के लिए कार्य करने की वैश्य समाज की परंपरा को आगे बढ़ाने में श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार एवं संस्था की महिला विंग अनुकरणीय योगदान कर रही है। संस्था की और से समाजसेवा में योगदान करने के साथ समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों मे योगदान कर रहे समाज के लोगों व छात्रों को सम्मानित भी किया जाता है। जिससे सभी का उत्साह बढ़ता है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता व पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलती है। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल एवं अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि समाज की सेवा ही संस्था का ध्येय है।
अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था की और आर्थिक रूप से कमजारे परिवारों की कन्याओं के विवाह, निर्धन छात्रों की शिक्षा में सहयोग के साथ समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन, यात्रीयों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्याउ का निर्माण, गरीब परिवारों व बेसहाराओं को भोजन व वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं। विनीत अग्रवाल ने कहा कि संस्था की और से चलाए जा रहे सेवा लगातार जारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन आलोक गर्ग एवं मृदुला सिंघल ने किया।
इस अवसर पर महिला विंग की संस्था शशी अग्रवाल, अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, महामंत्री शालिनी अग्रवाल, सरिता गुप्ता, महावीर मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, मुदित तायल, दलीप गुप्ता, मनीष मेहता, दीपक, मनोज गुप्ता, माध्विक मित्तल, नितिन गुप्ता, प्रवीन सिंघल, रविन्द्र सिंघल, डा.अजय, अनुराग गुप्ता,रीतू तायल, नीति मेहता, सीमा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सारिका, नमिता, रश्मि, अंजना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, कोमल, आरती अग्रवाल, स्वाति, अर्चनाअग्रवाल, गीता गोयल, रागिनी, नेहा, रंगोली, मोना गुप्ता, सपना गुप्ता, मोनिका, मृदुला शास्त्री, प्राची, कंचन अग्रवाल, रीना मित्तल, कंचन अग्रवाल, संगीता गुप्ता, डा,मोनिका, डा.अलका सिंघल, प्राची गुप्ता, मीनू सिंघल, पंखिला अग्रवाल, मोहिता, सोनिया अग्रवाल, पदमा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।