*मकान में चल रहा था गोरखधंधा, अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम में मुकदमा दर्ज*
थाना सिडकुल
अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर दिनांक 21.12.2023 को सीओ सदर स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने हेत्तमपुर में शिवम एकेडमी के निकट स्थित मकान में छापेमारी कर 02 युवतियों और 01 युवक को दबोचा। तीनों को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया।
*पकड़े गए अभियुक्त-*
शीतल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी मौ0 खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल पता सुमननगर रानीपुर हरिद्वार व 02 युवतियां
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0– 688/2023 धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम
*बरामदगी-*
आपत्तिजनक सामग्री एवं नगदी
*पुलिस टीमः-*
1- सीओ सदर स्वप्निल मुयाल
2- उ0नि0 देवेन्द्र चौहान
3- उ0नि0 मनीषा नेगी
4- का0 मनीष
5- का0 विजय नेगी