संदीप शर्मा
हरिद्वार।शिवडेल स्कूल बी. एच. ई. एल. के प्रांगण में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत पुरी महाराज ,महामंडलेश्वर मां संतोष पुरी,गीता भारती,विशिष्ठ अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान , गीता भारती, महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञा पुरी महाराज, स्वामी देवानंद महाराज,श्री संत मुनि बाबा, स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी के रूप में उपस्थित रहे।
बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र पुरी महाराज ने अपने आशीर्वचनों द्वारा बच्चों, शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों को कृतार्थ किया।
श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। बिना शिक्षा के सफलता प्राप्त करना असंभव है। परंतु शिक्षा के मार्ग में मोबाइल एक सबसे बड़ी बाधा बन गया है । उन्होंने अभिभावकों को भी इस तरफ सतर्क रहने की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें बच्चों के हाथ में मोबाइल देकर उन्हें अपने से अलग नहीं छोड़ना चाहिए। स्कूल में भी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों से जोड़ना चाहिए। इससे उन्हें अपने कौशल को निखारने का मौका मिलेगा।
विशिष्ठ अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी बच्चों के कार्यक्रम से अति प्रसन्न होकर उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी। साथ ही गत वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी महाराज ने अथितियों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।
*समारोह का मुख्य आकर्षण* बच्चों के द्वारा बनाए गए आर्ट, क्राफ्ट और साइंस आदि विषयों से संबंधित बनाए गए मॉडल आदि से सजी प्रदर्शनी थी। जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें नर्सरी कक्षा से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया।
वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी , प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव, मीनाक्षी मेहता , नेहा भुतलिया, अनूप कुमार, रजत शर्मा, विजिता विल्लादथ, पूजा डिमरी, आकांक्षा श्रीवास्तव, दीपक कुमार, प्रीती राठी, रवि कुमार, कोज रिनियो, उर्जा वाशिस्था, अंकित कुमार, विपिन राठी, रूचि पुरी, दीक्षा शर्मा, सुरेन्द्र स्वरुप, प्रीती यादव, पूजा मिश्रा, गीता शर्मा, वैशाली राजाराम, विनीता जोशी, परमिंदर कौर, दीपा शर्मा, हनी सेंगेर, कौशिकी गौतम, सिमरन सपरा, रूबी रानी, आरती सिंह, अंजू चौबे, उर्वशी शर्मा, नेहा बेरी, आशा प्रकाश, अर्चना विज, इशिका ठाकुर, सोम्या सोंम, सपना रानी, मीता श्रीवास्तव एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे |
*अतिथि द्वारा इन छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया*
ज्योतिर्मय गुप्ता, लव राठी, अलीना शर्निमा, तानुश्का, हर्ष, निक्की कुमारी, दिया, जहान्वी, रिया गुप्ता, उज्जवल त्यागी, ज्योति सक्सेना, प्रियांक सहगल, चिराग पाल, इशिता गुप्ता।