गोलीकांड का मुख्य आरोपी निकला बाल अपचारी
बाल अपचारी सहित 03 को हिरासत में लिया
03 तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस, 01 खोखा, घटना में प्रयुक्त स्कूटी व 02 मोबाइल बरामद
पूर्व में भी बाल अपचारी द्वारा जान से मारने की नियत से वादी पर किया था फायर
कोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल पर था बाल अपचारी
जन्माष्टमी के दिन बाल अपचारी के साथ हुई थी मारपीट
मारपीट का बदला लेने के लिए उठाया ये कदम
पकड़े गए अन्य 02 अभियुक्तों का गोली कांड से नहीं मिला लिंक
दोनो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में दर्ज किया मुकदमा
. कोतवाली गंगनहर
26 नवंबर को वादी चंदन अरोड़ा पुत्र देवकीनंदन अरोड़ा निवासी रामनगर रुड़की गंगनहर हरिद्वार द्वारा नामजद अभियुक्त व 02 अन्य के विरुद्ध जान से मारने की नियत से फायर करने के संबंध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।
जिस पर कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से
घटना के मुख्य आरोपी बाल अपचारी व अन्य 02 अभियुक्तों को क्वांटम यूनिवर्सिटी भगवानपुर के पास से दबोचा गया।
पकड़े गए अन्य 02 अभियुक्तों हर्ष चौधरी व मृत्युंजय चौधरी का गोलीकांड की घटना से कोई संबंध नहीं मिला।
नाम पता अभियुक्तः-
1- एक बाल अपचारी।
२- हर्ष चौधरी पुत्र सतीश कुमार निवासी मकान नंबर 170 डॉट वाली गली गणेशपुर चौक रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष।
३- मृत्युंजय चौधरी पुत्र आदेश कुमार निवासी चंद्रपुर कायस्त थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष।
बरामद माल का विवरणः-
1- तीन अदद तमंचे 315 बोर
२- एक अदद खोखा
३- तीन जिंदा कारतूस
४- एक स्कूटी नंबर UK17N-8292
५- दो मोबाइल फोन कंपनी एप्पल
पुलिस टीमः-
- अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर
- वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली
- उप निरीक्षक विपिन कुमार
- उप निरीक्षक अशोक चौकी प्रभारी अस्पताल
- उप निरीक्षक सुनील रमोला
6- हेड कांस्टेबल 365 अमित शर्मा
7- हेड कांस्टेबल 261 यूनुस बेग