उत्तराखंडहरिद्वार

haridwar news कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करते 02 आरोपी दबोचे

 

 

देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार

कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करते 02 आरोपी दबोचे

लगभग ₹20 लाख कीमती, 82 हजार से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त

धर्मनगरी में जहर घोलने की तैयारी में थे आरोपी

नशे से कमाई पूंजी से मालामाल बनने का सपना हुआ चूर, अब जेल में बीतेगी कई रातें

 

समाज में नशे का जहर घोलने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं, एक-एक करके सभी को जेल भेजा जा रहा है : एसएसपी

 

 

कोतवाली गंगनहर

haridwar news  मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।

 

 

इसी क्रम में गंगनहर पुलिस द्वारा माधवपुर अंडरपास से 02 अभियुक्तों को कार से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए भारी मात्रा में लगभग 82,400 ट्रामडोल टैबलेट के साथ दबोचा गया जिनकी बाजार में कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की गई।

 

नाम पता अभि0गण-
1- मोहित पुत्र जसवीर सिह निवासी ग्राम रामपुर निजामपुर थाना देवबन्द
2- इन्द्रेश पुत्र लहरी सिह निवासी ग्राम टिकौला कला थाना मंगलौर हरिद्वार

बरामदगी का विवरणः-
1- अभि0 मोहित से बरामद- 57,500 ट्रामाडोल टेबलेट
2- अभि0 इन्द्रेश से बरामद- 24,900 ट्रामाडोल टेबलेट
3- एक स्विफ्ट कार

पुलिस टीम का विवरणः-
1- श्री बी0एल0 भारती (SHO) गंगनहर
2- व0उ0नि0 प्रदीप तोमर
3- उ0नि0 सुभाष चन्द्र
4- हे0का0 रघुवीर सिंह
5- हे0का0 अमित शर्मा
6- का0 दीपक चौधरी

haridwar news कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करते 02 आरोपी दबोचे
haridwar news कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करते 02 आरोपी दबोचे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button