धूमधाम से मना शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव
छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति पेश कर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
वार्षिक पत्रिका मीमांसा के सत्र 2023-24 के संस्करण का हुआ विमोचन
हरिद्वार। श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज सतीकुंड कनखल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका मीमांसा के सत्र 2023-24 के संस्करण का विमोचन भी किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।
शुक्रवार को श्रीमती शकुन्तला शास्त्री स्मारक महिला इण्टर कॉलेज सतीकुण्ड कनखल के परिसर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एसएमजेएन कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर व शिक्षाविद डॉ. नरेश गर्ग, विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. अशोक शास्त्री, महिला महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री, विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि प्रभा वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि बाबू शर्मा अध्यक्ष हरिद्वार विकास समिति, डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, सुभाष घई, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र, प्रभा घई, वरिष्ठ समाज सेवी सुमित श्रीकुंज मौजूद रहे। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि बालिकाएं देश का भविष्य हैं। आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी ख्याति और प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने बताया कि 1938 में स्थापित संस्था लगातार हरिद्वार की बेटियों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है।
निरन्तर यह विद्यालय नए आयामों को प्राप्त कर रहा है। पिछले पांच साल से लगातार विद्यालय की छात्राएं उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं की प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाती रही हैं, जो इस बात को दर्शाता है कि विद्यालय में शिक्षा का स्तर कितना उच्च कोटी का है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता से भी पूर्व से यह संस्था हरिद्वार में विद्यमान है।निरन्तर अपने संकल्प महिला शिक्षा को जारी रखे हुए है। लगभग सभी की माता बहने और बेटियां इस संस्था से शिक्षा ग्रहण की हैं। कहीं न कहीं आज हरिद्वार का प्रत्येक नागरिक इससे जुड़ा हुआ है। डॉ. अशोक शास्त्री, प्रधानाचार्या शशी प्रभा वर्मा ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका मिमांसा के सत्र 2023-24 के संस्करण का विमोचन किया। संचालन नम्रता सैनी ने किया। प्रधानाचार्या शशी प्रभा वर्मा ने अतिथियों का आभार जताते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में छात्राएं
साक्षी, अरोडा, अनन्या, अकांक्षा, मुस्कान अनुष्का, पूजा, राधिका, यांशिका, पावनी एवं शिवानी, नीरू अंकिता, सलोनी, श्रुति, स्वाती, रावत, आकाशीलोधी, सुनैना, ज्योति, विभा, रिधिमा, इंशिका, गुरजीत, प्रियाशा
अनुष्का, राधिका, सैनी, राधिका शमा,
उर्वशी, अंजली, पूजा, अर्पणा, ईशा और प्रस्तुत कार्यक्रमों एवं उन्हें तैयार करने में अध्यापिकाएं नीलम कोहली, हिमानी शर्मा, नंदा रावत, नम्रता सैनी, गीता रस्तोगी, नम्रता सैनी, नन्दा रावत,
सरिता ठाकुर आदि मौजूद रही।