उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

हरिद्वार में आर्यनगर ज्वालापुर में केनरा बैंक अंचल कार्यालय दिल्ली के महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने आर्यनगर ज्वालापुर में हरिद्वार क्षेत्रीय कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया।

क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वितीय को क्षेत्रीय कार्यालय हरिद्वार के रूप में हरिद्वार में स्थापित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक श्री अम्मेबल सुब्बाराव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त अधिकारियों के साथ विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकों ने भाग लिया।

अंचल कार्यालय दिल्ली के महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने क्षेत्रीय कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा क्षेत्रीय कार्यालय की विभिन्न शाखाओं की कारोबार समीक्षा की और बैठक आयोजित की।

महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा प्रदान करने को बैंक की प्रथम प्राथमिकता बताया।इस दिशा में बैंक द्वारा डिजिटल सेवाओं के विभिन्न उत्पादों में उत्कृष्ट फीचर्स उपलब्ध किए जाने की जानकारी दी जैसे केनरा ai1एप में 300 से अधिक फीचर्स उपलब्ध कराए गए साथ ही व्यापारियों के खाता धारकों के लिए कॉरपोरेट केनरा ai1 शुरू की जाने की जानकारी दी जिससे व्यापारी खाताधारक मोबाइल द्वारा आसानी से ऑनलाइन जानकारी ले सकेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक एम एम शुक्ला और संचालन मंडल प्रबंधक अनिमेष ध्यानी द्वारा किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय हरिद्वार के सहायक महाप्रबंधक एम एम शुक्ला, मंडल प्रबंधक मधुबाला सोलंकी, अनिमेष ध्यानी और विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक और कर्मचारी मौजूद रहे।



केनरा बैंक ने वेद माता गायत्री ट्रस्ट को एंबुलेंस प्रदत की

हरिद्वार में केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वितीय द्वारा 118 वे संस्थापना दिवस के उपलक्ष में नगमीक सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के अंतर्गत वेद माता गायत्री ट्रस्ट को एंबुलेंस प्रदत की गई इस अवसर पर अंचल कार्यालय दिल्ली के महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वितीय के क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक मोहेंद्र मोहन शुक्ला ने ग्राहकों के विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया। केनरा बैंक की इस सर गतिविधि से अनेक आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद मिलेगी वेद माता गायत्री ट्रस्ट द्वारा एंबुलेंस का प्रयोग निशुल्क सेवाएं प्रदान करने के अंतर्गत संचालित अस्पताल में किया जाएगा।
इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या,अंचल कार्यालय दिल्ली के महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय हरिद्वार के सहायक महाप्रबंधक एम एम शुक्ला, मंडल प्रबंधक मधुबाला सोलंकी अनिमेष ध्यानी और विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button