

हरिद्वार।गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगर पालिका कार्यालय, शिवालिक नगर व्यापार मंडल व ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिऐशन के कार्यालय में ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आज देश के लिए गौरव का दिन है आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ यह दिन कभी ना भूलने वाला वो दिन है जिस दिन हर देशवासी को अपने देश पर न्योछावर होने वाले एक एक शहीद को नमन करते हुए देश की खुशहाली की कामना करनी चाहिए।इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, सभासद गण, व्यापारी बंधु व कर्मचारी उपस्थित रहे।
