Haridwar news प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास ने आज हरकी पोड़ी पहुंच कर माँ गंगा की आरती में भाग लिया। श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ,ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
तथा उन्हें गंगाजल एवं अंगवस्त्र भेंट किया डॉ विश्वास ने कहा कि श्री गंगा जी के पावन तट पर 3 दिवसीय कार्यक्रम श्री गंगा सभा के तत्वावधान में जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने सभा के पदाधिकारियों को आरती की सुंदर व्यवस्था के लिए धन्यवाद भी किया।इस अवसर पर स्वागतमन्त्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी उपाध्यक्ष मनोज झा, समाज कल्याण मंत्री विका0स प्रधान,कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, प्रचार सचिव शैलेष गौतम,सचिव गंगा सेवक दल उज्ज्वल पंडित, सचिव अवधेश पटूवर, अनमोल माल,रजत झा आदि उपस्थित रहे।