उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

Haridwar news चैकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर

चण्डीचौक में चैकिंग देख भागे युवकों को बाइक सहित ऊंचा पुल पर दबोचा

 

 

एक बरस पहले चोरी हुई थी बाइक, जगाधरी थाने में दर्ज है मुकदमा

बरामद बाइक को युवकों सहित चौकी में किया दाखिल, वाहन मालिक को दी जानकारी

 

C.P.U. हरिद्वार

Haridwar news हॉक वन में नियुक्त उप निरीक्षक सोहन सिंह रावत व आरक्षी कृष्ण कुमार चंडी चौक पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया परंतु चालक द्वारा तेजी से मोटरसाइकिल देहरादून हाईवे की ओर भगा ले गया। तुरंत पीछा करके उक्त मोटरसाइकिल को CCR ऊंचा पुल पर रोका गया। मोटरसाइकिल का नंबर ई-चालान मशीन में चेक किया गया तो चेसिस नंबर अलग पाया गया।

 

चेसिस नंबर से गाड़ी का सही नंबर जांचकर मोटरसाइकिल के मालिक से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि यह बाइक 1 वर्ष पूर्व जगाधरी थाना क्षेत्र से चोरी हो गई थी जिस संबंध में थाना जगाधरी पर मुकदमा अपराध संख्या 527/22 धारा 379 IPC दर्ज है। दोनों संदिग्ध बाइक सवारों को मोटरसाइकिल सहित रोड़ीबेल वाला चौकी में दाखिल किया गया व वाहन मालिक को वाहन बरामद होने की जानकारी दी गई।

 

*बाइक सवारों का विवरण-*

1- सूरज S/O तेजपाल निवासी बादशाही थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

2- प्रकाश कुमार S/O अशोक कुमार निवासी नई बस्ती थाना गंगनर रुड़की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button