गाँधी जी व शास्त्री जी की जयन्ती पर कॉलेज में किया श्रमदान
Haridwar news एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री पं. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर दोनों महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया तथा ध्वजारोहण कर स्वच्छ भारत मिशन-स्वच्छता ही सेवा-2023 श्रमदान का आयोजन किया गया।
Haridwar news अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने बधाई संन्देश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं से गांधी जी के सपनों का भारत बनाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि सफाई पुरूषार्थ की प्रथम कुंजी है। इसी स्वच्छता अभियान की बदौलत कोविड 19 पर विजय प्राप्त करने में सफलता मिली है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा श्री महात्मा गाँधी जी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों से आज की युवा पीढ़ी को सीख लेने की आवश्यकता है। प्रो. बत्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने प्रेरणा दी थी कि जब स्वतंत्रता और अखण्डता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्तव्य होता है। हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के प्रति दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है। प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता व स्वच्छ कैम्पस बनाने की अपील की।
मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि महात्मा गाँधी के स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माँ की सेवा करें। आज भारतीय स्वाभिमान के कुशल प्रहरी श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन जवानों और किसानों के उद्धार में लगा दिया।
इससे पूर्व काॅलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर धर्मानंद उनियाल राजकीय डिग्री काॅलेज, नरेन्द्र नगर की वाणिज्य विभाग की डाॅ. आराधना सक्सेना व इतिहास विभाग के डाॅ. आशुतोष शरण ने भी स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर काॅलेज के प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, प्रो. जे.सी आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, वैभव बत्रा, डाॅ. विनिता चौहान, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरयिाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, श्रीमती कविता छाबड़ा, रूचिता सक्सेना, विनीत सक्सेना, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, कु. भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, राजकुमार, हेमवती, संजीत कुमार, सुशील कुमार, काॅलेज सफाईकर्मी विशाल कुमार, श्रीमती राधिका, रोहित कुमार, अशोक कुमार सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा गौरव बंसल, अमित, कविता, सोनिया, पारूल आदि ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।