haridwar news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रामानंद इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके तहत इंस्टीट्यूट के आसपास साफ सफाई की गई और आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान ने पूरे देश में स्वच्छता को लेकर आमजन में जागरूकता पैदा करने का काम किया है। इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री के आह्वान पर इंस्टीट्यूट के शिक्षण स्टाफ और छात्रों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया है। अभियान में डॉ मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, सचिन, शिल्पा, प्रियंका, नवीन, अंकित, श्वेता, कीर्तिका, हिमांशु, सुशील, संजय, विश्वजीत, कविता, प्रज्वल, आशु, विश्वजीत आदि शामिल रहे।