रास्ते से हुआ सीमेंट भरा हुआ ट्रक लापता पुलिस ने किया तत्काल अभियोग पंजीकृत
एसएसपी द्वारा लिया घटना का संज्ञान घटना के अनावरण हेतु टीम की गई गठित
पुलिस टीम ने अभियुक्तों के अरमानो पर फेरा पानी हुआ पूरी घटना का खुलासा
ट्रक, दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 690 चोरी सीमेंट के बैग व नगदी धनराशि हुए बरामद
48 घंटे के अंदर हुआ घटना का खुलासा पीड़ित पक्ष ने की हरिद्वार पुलिस के कार्यों की सराहना
haridwar news 23/09/23 को परमजीत सिंह निवासी ग्राम मेहमूदपुर बालाहरी कलन थाना फतेहगढ साहिब जिला फतेहगढ पंजाब द्वारा थाना आकर तहरीर दी कि मेरा ट्रासपोर्ट का काम है तथा दिनांक 19/09/23 को ट्रक संख्या PB65BC-8802 से चालक सावेज उर्फ साजेब ट्रक मे रोपड अम्बुजा सिमेंट फैक्ट्री पंजाब से लगभग 40 टन सिमेन्ट भरकर विकास नगर के लिये लेकर चला था । लेकिन जब सिमेन्ट विकासनगर देहरादून नही पहुंचा तथा ट्रक की जीपीएस लोकेशन सिकन्दरपुर आने पर वादी द्वारा जानकारी की गयी तो सावेज द्वारा अपने भाई किलिनर जावेद के साथ मिलकर ट्रक मे भरे सारे सिमेन्ट को चोरी कर बेचने के सम्बन्ध मे थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 683/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गयाl
एसएसपी द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण एवं उक्त चोरी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिस पर भगवानपुर पुलिस द्वारा तत्काल ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 23.09.2023 को ही सूचना पर अभि0 1. सावेज उर्फ साजेब पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिंकदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर 2. जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिंकदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर को माहडी चौक से गिरफ्तार किया गया
अभि0गणो के कब्जे से वादी के ट्रक की चाबी व बेचे गये सिमेन्ट से मिले 83000 रू0 बरामद हुये तथा अभियुतगणो की निशादेही पर ट्रक संख्या PB65BC-8802 सिकन्दरपुर चौक से बरामद किया गया
haridwar news अभियुक्त गणो से पूछताछ पर प्रकाश मे आया कि अभि0 सावेज उर्फ साजेब एन0जी0आर0 ट्रांस्पोर्ट कम्पनी मे सीमेन्ट का ट्र्क कैप्सूल चलाने का कार्य करता है तथा दिनांक 19.09.23 की शाम को वह वादी के वाहन सं0 PB65BC8802 कैप्सूल में अम्बूजा सिमेन्ट कम्पनी रोपड पंजाब से लगभग 40 टन सीमेन्ट भरकर लेकर चला था जिसे सभावाला विकासनगर देहरादून छोडा जाना था लेकिन वहां न जाकर ट्र्क को लेकर सिकन्दपुर आ गया जहां पर उसे उसका भाई जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर भी मिल गया था तथा दोनों ने मिलकर ट्र्क मे भरे सिमेन्ट को लेकर काका के ढाबे इमलीरोड में गये,जहां पर योगेश सैनी व उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका तथा हितेष पूर्व प्रधान हल्लू माजरा व इस्तकार तथा बन्टी मौजूद मिले थे तथा दोनों भाइयों ने इनसे ट्रक पर भरे पूरे सिमेन्ट को बेचने का सौदा 1 लाख 85 हजार रू0 में तय कर दिया। जिसमें से 85 हजार रू0 सिमेन्ट बेचने के उनके द्वारा प्राप्त कर लिये गये तथा शेष 1 लाख रू0 बाद मे मिलना तय हुआ था।
जिस पर दोनो के द्वारा दिनांक 22.09.23 की रात को केप्सूल ट्रक लेकर काका के ढाबे इमलीरोड पर ले जाकर माल को बेच दिया गया समस्त सिमेन्ट को अन्य अभियुक्तगणो द्वारा अलग –अलग कटटो मे भर कर रख गया था तथा ट्रक मे भरे सिमेन्ट को बेचकर ट्रक को सिकन्दरपुर रोड पर छोड दिया था ।
haridwar news अभि0 सावेज उर्फ साजेब व जावेद की निशादेही पर काका के ढाबा इमलीरोड मे दबिश दी गई तो मौके से अभि0 बन्टी पुत्र सतीश नि0 हकीमपूर तूर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्त योगेश सैनी व उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका तथा हितेष पूर्व प्रधान हल्लू माजरा व इस्तकार मौके से रात्री का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे काका ढाबे से चोरी किये गये 225 कट्टे सिमेन्ट जो ट्रैक्टर ट्राली मे भरे हुये सहित 02 ट्रैक्टर ट्राली व मौके से कट्टो को सिलने मे प्रयोग किया गया सुई व धागे का गुल्ला तथा एक स्टैण्ड तथा सिमेन्ट के कटटो को भरने मे प्रयोग किया जाने वाला कूप व 25 कटटे खाली बरामद हुये, पूछताछ पर अभि0 बन्टी द्वारा बताया गया की उनके द्वारा चोरी किये गये बाकी सिमेन्ट को जो लगभग 465 कटटे है को ट्रैक्टर ट्राली मे भरवाकर ग्राम धीरमजरा मे जमील के गौदाम मे रखा गया है जिस पर जमील के उक्त गौदाम मे छापेमारी करने पर 465 कटटे सिमेन्ट बरामद किये गये है । कुल मिलकर 690 कटटे सिमेन्ट बरामद किये गये ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- सावेज उर्फ साजेब पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिंकदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर
2-जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिंकदरपुर भैंसवाल
3-अभि0 बन्टी पुत्र सतीश नि0 हकीमपूर तूर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
1-ट्रक संख्या सं0 PB65BC8802
2-690 कटटे सिमेन्ट
3-83000 रू0 नगद
4-02 ट्रैक्टर ट्राली
5-सुई व धागे का गुल्ला
6-एक स्टैण्ड व सिमेन्ट के कटटो को भरने वाला कूप
7- 25 कटटे खाली
वांछित अभियुक्त गण
1-योगेश सैनी निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार
2-आयुष सैनी उर्फ काका पुत्र योगेश सैनी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार
3-हितेष निवासी हल्लू माजरा थाना भगवानपुर
4-इस्तकार निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार
5-जमील निवासी धीरमजरा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम थाना भगवानपुर
1-व0उ0नि0 सतेन्द्र सिंह
2-उ0नि0 पुनीत दनौषी
3-उ0नि0 संजय पुनिया
4-कानि0 राहुल
5-प्रदीप गुप्ता
6-का0 प्यारेलाल जोशी