– अखिल भारतीय सनातन परिषद ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
हरिद्वार: अखिल भारतीय सनातन परिषद के केंद्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं और संतों ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर सनातन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। उनके नेतृत्व में भारत पुनः विश्व गुरु की पदवी पर आसीन होने के लिए प्रयासरत है। महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। केक काटकर जन्मदिन मनाने वालों में स्वामी आलोक गिरी, राज गिरि, विशाल गिरि, गंगाधर भारती, रवि भारती, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री सावन लखेरा, अग्रज मिश्रा, मनीष नायक, अजय सिंह, बंटी, आशु कुमार आदि मौजूद रहे।