Haridwar news रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विधानसभा रानीपुर क्षेत्र में उनके द्वारा प्रस्तावित स्वीकृत किये गये 20 पार्को में से नगरपालिका शिवालिकनगर के वार्ड 3 गंगानगरी तथा वार्ड 5 शिवालिकनगर एस क्लस्टर में दो पार्को के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 25 लाख रुपए लागत से इन दोनों पार्कों का निर्माण एवं सौंदर्यकरण हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे क्षेत्र में वरीयता को ध्यान में रखकर सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत्त है।।क्षेत्र में स्थित पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं सुधारीकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र के पार्को के सुसज्जित सौंदर्यकरण होने से महिलाओ,बच्चों और बुजुर्ग लोगों की जीवनचर्या बेहतर हुई है।जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेष सभी पार्कों को भी सुंदर एवं सुसज्जित किया जाएगा।
Haridwar news इस अवसर पर वरि. भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ, सभासद अशोक मेहता,अजय मलिक,हरिओम चौहान, महामंत्री संदीप राठी,अविनाश रुहेला, ज्ञानेंद्र चौहान,गगन उपाध्याय, अनुज चौहान,पंकज चौहान, जिला महामंत्री महिला मोर्चा शीतल पुंडीर, रवि चौधरी,ऋषिपाल सिंह, अशोक उपाध्याय, नवनीत चौहान, गौरव पुंडीर,चमन चौहान,शिव नरेश शर्मा, अनुज शर्मा
सहित स्थानीय जनता भी उपस्थित रही।