
रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं मैनेजमेंट, हरिद्वार में लोहार इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, काशीपुर द्वारा 22 जनवरी 2026 को बी.टेक एवं पॉलिटेक्निक सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें कुल 25 छात्रों ने हिस्सा लिया।
कैंपस प्लेसमेंट में 4 छात्रों का चयन किया गया जिन्हें लोहार इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2026 को नियुक्ति प्रस्ताव पत्र दिया गया।
संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत डॉ.रविंद्र पुरी जी महाराज ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कंपनी द्वारा पहले चरण में एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया, जिसमें सफल विद्यार्थियों का साक्षात्कार हुआ।
लोहार इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) शहजाद लोहार तथा निदेशक साहिल शर्मा ने कुल 04 विद्यार्थियों का चयन किया। जिसमें बी.टेक से विकास, स्वाति, डिम्पल एवं पॉलिटेक्निक से अनमोल कुमारी चयनित हुए।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एकेडमिक डॉ० मयंक गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर मनुज उनियाल, इंजीनियरिंग विभाग के प्रिंसिपल सूरज राजपूत, प्लेसमेंट ऑफिसर आर. ए. शर्मा, शिक्षक मनजीत,अंकित कटारिया, हिमांशु सिंह, आशु कुमार, संदीप बर्मन, श्वेता एवं शिव धीमान आदि उपस्थित रहे।



