
हरिद्वार, 02 जनवरी 2026: रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट, हरिद्वार में आज एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2025 में प्रभावशाली शोध पत्र प्रकाशित करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत डॉ. रविंद्र पुरी जी महाराज की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जो शोध और शिक्षा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
समारोह में फार्मेसी विभाग की प्राचार्य श्रीमती कुसुम लता को डायरिया की नवीन टेबलेट विकसित करने और उस पर शोध पत्र प्रकाशित करने के लिए सम्मानित किया गया। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के शिक्षक सचिन विश्नोई ने क्लाउड सिक्योरिटी एवं डाटा प्राइवेसी पर उत्कृष्ट शोध के लिए प्रशंसा प्राप्त की। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विश्वजीत ठाकुर को डिस्क ब्रेक तकनीक में क्रांतिकारी बदलाव पर, सिविल इंजीनियरिंग के हिमांशु सिंह को मशीन लर्निंग और नवीन ऑप्टिमाइजेशन तकनीकों से निर्माण प्रक्रियाओं में सुधार पर तथा मैनेजमेंट एंड कॉमर्स विभाग की शिवांगी वर्मा को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सर्च इंजन मार्केटिंग एवं डिजिटल एडवरटाइजिंग ऑप्टिमाइजेशन पर शोध पत्र के लिए सम्मान मिला।
इसके अलावा, इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक मंजीत सिंह एवं श्वेता रानी ने AICTE ट्रेनिंग एंड लर्निंग अकादमी के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में सफलतापूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण पूरा किया।
श्रीमहंत डॉ. रविंद्र पुरी जी महाराज ने सभी सम्मानित शिक्षकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शोध में निरंतर कार्य से ही विकसित भारत का सपना साकार हो सकता है। प्रभावशाली शोध पत्रों से शैक्षिक मानकों को ऊंचा उठाया जा सकता है। संस्थान की सचिव एकता सूरी ने भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. मयंक गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर मनुज उनियाल, प्राचार्य सूरज राजपूत, अश्वनी जगता, डॉ. ज्योति, प्रियंका, कृतिका, मोनिका, भाग्यलक्ष्मी, कृति, गरिमा, निहारिका, स्वप्निल, कनिष्का, संदीप, अमित कुमार, अंकित, आशु, सचिन, मनीषा, शिखा, नैना, तुबा सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।



