
पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसियेशन ललतारौ पुल, हरिद्वार के चुनाव में सर्वसम्मिति से जीवानन्द भट्ट बने अध्यक्ष
सप्ताह भर में किया जायेगा कार्यकारिणी का गठन
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसियेशन ललतारौ पुल हरिद्वार की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी ऑटो मालिक एवं चालक उपस्थित रहे। सभी सदस्यों की आम राय पर वर्ष 2025 की यूनियन भंग की गई एवं सर्वसम्मति से वरिष्ठ सदस्य जीवानंद भट्ट को वर्ष 2026 के लिए पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसियेशन ललतारौ पुल हरिद्वार अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर सभी ऑटो मालिक और चालकों ने फूल माला पहना कर नवनियुक्त अध्यक्ष जीवानन्द भट्ट का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आपसी एकजुटता से ही ऑटो चालकों की समस्याओं का समाधान संभव है। नवनियुक्त अध्यक्ष जीवानन्द भट्ट की जिम्मेदारी है कि वह सभी वाहन चालकों व पूर्व पदाधिकारियों को साथ लेकर यूनियन को मजबूत करने का काम करें। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि ऑटो चालक तीर्थनगरी के ब्रांड एम्बेस्डर हैं। सर्व प्रथम यहां आकर यात्री उनसे ही मिलता है। सभी ऑटो चालक यात्रियों से विनम्र व्यवहार करें जिससे तीर्थनगरी का सार्थक संदेश सम्पूर्ण देश में जायेगा।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष जीवानन्द भट्ट ने सभी ऑटो चालकांे और मालिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पूर्ण लगन और ईमानदारी से अपने पद का निर्वहन करेंगे। उन्हांेने कहा कि वह एक सप्ताह के अन्दर अपनी कार्यकारिणी का गठन करंेगे। इस अवसर संचालन प्रमोद कुमार उपाध्याय ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से कवलजीत, इसरार, बाला, शंकर शर्मा, बादल शर्मा, बबलू, अमित कुमार, नीटू, संजू, वसीम, देवेन्द्र कुमार, अनिल, लोकेश, चंदा, पिंटू अग्रवाल, मंगल, पप्पू, सुखीराम, संजय, प्रीतपाल, मोनू, इंद्रराज, रोहित, ब्रह्मपाल, मुकेश, जोगिन्द्र आदि वाहन चालक व मालिकगण उपस्थित रहे।



