
शिवालिक नगर, 24 दिसंबर 2025। सती ध्रुव बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को खो-खो और शतरंज की रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न हाउसों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें पटेल हाउस ने सर्वाधिक सफलता हासिल की।
खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में पटेल हाउस ने विजय प्राप्त की। पटेल हाउस की टीम में नवनीत, अंशु, हर्षित, योगेश, भारत, दीपक, लकी, शुभ, यश और अंशुमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जूनियर बालिका वर्ग में जवाहर हाउस ने बाजी मारी। जवाहर हाउस की विजेता टीम में हिमानी, चित्रा, खुशी, समीक्षा, भावना, आयुषी, मेघा, निशा, वैष्णवी, परी, अनामिका सहित अन्य खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल दिखाया।
सीनियर बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में भी पटेल हाउस विजेता रहा। स्नेहा, प्रियंका, समीक्षा, शगुन, अर्पिता, काजल, कुमकुम, प्रियम, खुशी, रिंकी, मुस्कान, अंजलि आदि खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती और रणनीति से सभी को प्रभावित किया। सीनियर बालक वर्ग में पटेल हाउस ने फिर से जीत दर्ज की। लकी, मुकुल, अक्षत, आनंद, अमन, प्रद्युमन, सक्षम, सनी, तनिष्क आदि खिलाड़ियों की टीम ने शानदार समन्वय प्रदर्शित किया।
दूसरी ओर, शतरंज प्रतियोगिता में भी उत्साहपूर्ण मुकाबले देखने को मिले। सीनियर बालक वर्ग में पटेल हाउस के मयंक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में जवाहर हाउस के वरुण ने विजेता बनकर सभी का ध्यान आकर्षित किया, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में आरती ने अपनी बौद्धिक क्षमता से खिताब जीता।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों में खेल भावना और उत्साह चरम पर रहा। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने विजेताओं को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना की। प्रतियोगिता का समापन कल तीसरे दिन अन्य खेलों के साथ होगा।



