

रूपेश वालिया रुड़की /भगवानपुर एवं दीपक मौर्य लक्सर/बहादराबाद संयोजक पद पर हुई नियुक्ति
विजय सुब्रह्मण्यम
हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की रानीपुर मोड स्थित जिला कार्यालय पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रुड़की/भगवानपुर संयोजक रूपेश वालिया एवं दीपक मौर्य को लक्सर ओर बहादराबाद का संयोजक नियुक्त किया गया, दोनों संयोजकों से आशा व्यक्त कि शीघ्र रुड़की भगवानपुर और लक्सर क्षेत्र में कार्यकारिणी बनाने का प्रयास करेंगे।जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि ने रुड़की संयोजक रूपेश वालिया एवं डॉ विशाल गर्ग के अनुमोदन पर अखिलेश गुप्ता को रुड़की क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए ओर उनसे आशा व्यक्त की वे शीघ्र रुड़की की कार्यकारिणी बनाकर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन को पत्रकार हितों आगे बढ़ाने का काम करेंगे,बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के वरिष्ठ मार्गदर्शक अश्वनी अरोड़ा ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन को जिला स्तर पर हरिद्वार के संपूर्ण जनपद में बढ़ाकर पत्रकार हितों को मजबूत किया जाना चाहिए और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए, वरिष्ठ मार्गदर्शक डा विशाल गर्ग ने कहा कि यूनियन की मासिक बैठक जरूरी होनी चाहिए जिससे हमें एक दूसरे के सुख दुख और समस्याओं का पता चल सके और निदान हो सके,उन्होंने कहा कि हम सभी साथियों को जिले के सम्मानित जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात कर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराते रहना चाहिए।जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन प्रदेश का एक मात्र ऐसा संगठन है जो केवल पत्रकारों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करती हैं और पत्रकारों के हितों के लिए संकल्पित भाव से कार्य करते हुए पत्रकार हितों के लिए उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में अहम भूमिका निभा रही हैं,उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कार्यशाला आयोजित की जाएगी और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।जिला सचिव दीपक मौर्य ने कहा कि यूनियन द्वारा जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में कार्यशाला आयोजित कर पत्रकारों की पीड़ा कोअधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई द्वारा आयोजित कार्यशालाओं एवं गोष्ठी में जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बतौर अतिथि आमंत्रित कर जनपद के पत्रकारों की समस्याओं से रूबरू कराने का काम होना चाहिए और समझहित में यूनियन द्वारा कार्य किए जाने चाहिए।बैठक को मार्गदर्शक अश्वनी अरोड़ा,रूपेश वालिया,रामेश्वर शर्मा,विजय सुब्रमण्यम,विशाल गोस्वामी,चंद्रशेखर गोस्वामी,विनय शर्मा,धीरज,शर्मा,सिद्धार्थ,त्रिपाठी,रोहित वर्मा,सचिन पालीवाल,अखिलेश गुप्ता,दीपक मौर्य,महामंत्री महावीर नेगी ने संबोधित किया।



