
हरिद्वार, 20 दिसंबर 2025: रानीपुर पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शादी की नीयत से 15 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया था। पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
घटना 4 नवंबर 2025 की है, जब तिरूपति कॉलोनी, सलेमपुर महदूद, रानीपुर निवासी व्यक्ति ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को किरायेदार अनिल पुत्र चिरौंजी लाल ने बहला-फुसलाकर भगा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा संख्या 446/25 दर्ज किया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत अपहरण का केस पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया। प्रयासों के बावजूद आरोपी फरार रहा। आखिरकार 19 दिसंबर 2025 को आरोपी अनिल अपने परिजनों के साथ नाबालिग बालिका को लेकर थाने पहुंचा। पूछताछ में अनिल ने कबूल किया कि उसने 3 नवंबर 2025 को शादी की नीयत से बालिका को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया था।
पुलिस ने पीड़िता को संरक्षण में लेकर आरोपी अनिल (19 वर्ष), पुत्र चिरौंजी लाल, मूल निवासी ग्राम कटरा कैराना, थाना कटरा, जिला शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), वर्तमान पता सलेमपुर रानीपुर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे में धारा 137(2) व 87 बीएनएस जोड़ी गई। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। टीम में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल और महिला कांस्टेबल 1016 अनीता शामिल रही। प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने कहा कि नाबालिगों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाती है।



