
सशस्त्र झंडा दिवस पर कॉलेज परिवार ने सैनिक कल्याण कोष में दिए 51 हजार
13 दिसंबर 2025, हरिद्वार
एस एम जे एन पीजी कॉलेज में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर कॉलेज परिवार ने सैनिक कल्याण कोष में ₹51,000 /- की धनराशि भेंट की
इस मौके पर अपने संदेश में अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा अध्यक्ष, कॉलेज प्रबंध समिति श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि यह दिन राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। श्रीमहंत ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारतीय सेना अपने साहस और बलिदान के लिए संपूर्ण विश्व में अग्रणी हैं
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हर साल सात दिसंबर को मनाया जाने वाला सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश के हर नागरिक के हृदय में अपनी सेना के प्रति गर्व का भाव भर देता है। उन्होंने झंडे में मौजूद तीन रंगों (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) का महत्व समझाया, जो तीनों सेनाओं (थल सेना, नौसेना, और वायु सेना) का प्रतीक हैं। प्रो. बत्रा ने कहा कि हमारी सेनाओं का अदम्य साहस, शौर्य, त्याग व बलिदान का स्वर्णिम इतिहास रहा है। सेना के जवान सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ देश की आंतरिक एवं दैवीय आपदाओं के समय भी देशवासियों के जीवन की रक्षा और राहत पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं
सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ शिव कुमार चौहान ने सेनाओं के वीर जवान अत्यंत कठिन परिस्थितियों एवं दुर्गम स्थानों पर तैनात रहकर राष्ट्र की सुरक्षा कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ पल्लवी, डॉ. पदमावती तनेजा, दिव्यांश शर्मा, वैभव बत्रा आदि मौजूद रहे।



